
अमृतसर,22 नवंबर (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग से ई नक्शा, एनओसी एवं सीएलयू केस ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करने पर समय अवधि के भीतर हल ना होने पर लोगों की शिकायतें आ रही हैं। जिस पर म्युनिसिपल टाउन प्लानर(एमटीपी) मेहरबान सिंह ने पत्र जारी करके विभाग के एटीपी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर, हेड ड्राफ्टमैन एवं ड्राफ्टमैन को कहा है कि लोगों द्वारा ऑनलाइन अप्लाई किए गए ई नक्शा, एनओसी एवं सीएलयू के केस प्रत्येक अधिकारी दो-तीन दिन में हर हालत में हल किए जाए। ऐसा ना होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मेहरबान सिंह ने बताया कि कभी-कभी पोर्टल बंद या स्लो होने से दिक्कत आ जाती है। जिससे पेंडेंसी बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि स्टाफ की कमी होने से फील्ड में स्टाफ के जाने पर भी मुश्किल आती है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने पर अगर किसी को भी देरी हो रही है, वह लोग सीधा उनसे संपर्क करें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें