Breaking News

संदीप ऋषि 7 महीने बाद बकायदा तौर पर नगर निगम कमिश्नर का कार्यभार संभाल रहे

उनके तजुर्बे का मिलेगा लाभ, जी-20 शिखर सम्मेलन और अन्य कार्यों को लेकर करनी पड़ेगी मेहनत

संदीप ऋषि

अमृतसर,27 नवंबर (राजन): पिछले 7 महीनों में नगर निगम कमिश्नर के तबादलों का सिलसिला बना हुआ है। एक बार फिर संदीप ऋषि 7 महीने बाद बकायदा तौर पर निगम कमिश्नर का कार्यभार संभाल रहे हैं।आईएएस अधिकारी संदीप ऋषि साल 2020 में लंबे समय तक नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रह चुके हैं। इसके उपरांत वह बेतौर कमिश्नर कार्य कर चुके हैं। ऋषि का तबादला विगत  24 अप्रैल को हुआ था। मई माह में वह निगम कमिश्नर के पद से रिलीव हो गए थे। पंजाब सरकार ने 23 मई को करनैल सिंह (आईएएस) नगर निगम अमृतसर का कमिश्नर नियुक्त किया गया। किंतु करनैल सिंह ने बतौर नगर निगम कमिश्नर चार्ज नहीं संभाला। इसके उपरांत पंजाब सरकार द्वारा 24 जून को अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन को नगर निगम कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज भी दे दिया। हरप्रीत सिंह सूदन द्वारा डिप्टी कमिश्नर, चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के साथ-साथ बतौर निगम कमिश्नर कार्य भी शुरू कर दिया। इसके उपरांत 6 जुलाई को संदीप ऋषि को दोबारा नगर निगम कमिश्नर नियुक्त किया गया। 2 दिन बाद फिर संदीप ऋषि का यहां से तबादला कर दिया गया।पंजाब सरकार द्वारा फिर जारी आदेशों के अनुसार आईएएस अधिकारी कुमार सौरभ राज अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर नियुक्त किया गया। साढे 3 महीने तक कुमार सौरभ राज ने नगर निगम कमिश्नर कार्य किया। इस साढे 3 महीने के कार्यकाल दौरान काफी कुछ घटित हुआ।

29 नवंबर को संदीप ऋषि कार्यभार संभालेंगे

संदीप ऋषि 29 नवंबर मंगलवार को बाद  दोपहर नगर निगम कमिश्नर का कार्यभार संभाल लेंगे। ऋषि के तजुर्बे का लाभ मिलेगा।जी-20 शिखर सम्मेलन और नगर निगम के अन्य कार्यों को लेकर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर नगर निगम द्वारा शहर की सड़कें, सीवरेज व्यवस्था, एलइडी स्ट्रीट लाइट, आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट, शहर की सफाई व्यवस्था के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होगी। जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और पीडब्ल्यूडी को जो कार्य दिए जाने हैं, उसकी रूपरेखा भी निगम द्वारा तैयार करके दी जानी है।

निगम के बकाया चल रहे प्रोजेक्ट

नगर निगम के विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बकाया चल रहे हैं। इसमें विशेषकर  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी है। गुरद्वारा शहीदा  साहिब के साथ लगभग 63 करोड़ रुपयों की लागत से स्काईवॉक प्रोजेक्ट के वर्क आर्डर भी जारी करवाने हैं। कैरो मार्केट मे लगभग 53 करोड़ रुपयों की लागत से आधुनिक पार्किंग स्टैंड प्रोजेक्ट को भी धरातल पर उतारना है। साथ इनमें  लगभग 118 करोड रुपए की लागत से वॉल्ड सिटी के साथ-साथ  स्मार्ट रोड का भी कार्य काफी पीछे चल रहा है। इसमें तेजी लानी होगी। शहर में 46 करोड़ रुपयों की लागत से बन रही सड़कों का कार्य भी तेजी से निपटाना होगा।डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली और कूड़े के डंप पर बायोरेमेडीएशन का कार्य करने वाली कंपनी की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा।

वार्डबंदी सर्वे और कम हो रही आमदनी पर विशेष ध्यान देना होगा

नगर निगम जनरल हाउस की 5 वर्ष की मियाद 22 जनवरी साल 2023 को समाप्त होने जा रही है। इसके उपरांत हाउस भंग हो जाएगा। नगर निगम चुनाव करवाने के लिए शहर की वार्ड बंदी सर्वे चल रहा है।  निगम द्वारा 15 जून से वार्ड बंदी सर्वे शुरू किया गया था किंतु अब तक 85 प्रतिशत ही सर्वे पूरा हुआ है। सर्वे को पूरा करने के लिए  विशेष ध्यान देना होगा। इसके साथ-साथ नगर निगम के प्रत्येक विभाग की निर्धारित रखें लक्ष्य से आमदनी बहुत कम हो रही है। जिसमें निगम के सीवरेज व वाटर सप्लाई विभाग, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग, लैंड विभाग, लाइसेंस विभाग, विज्ञापन विभाग काफी पीछे चल रहा है। इसके साथ-साथ शहर में बिना नक्शा मंजूर करवाए  बड़े पैमाने पर कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण भी हो रहा है। ग्रीन एवेन्यू मॉल रोड पर खोदी गई बेसमेंट के कारण सीवरेज के टूटने और सड़क धंसने का , रेलवे स्टेशन के सामने रिची होटल का मामला तथा पंजाब सरकार के इन्वेस्ट पंजाब में नक्शे अप्लाई कर शहर में निर्माणाधीन कमर्शियल अदारो की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा।

मंगलवार शाम विस्तार से बात करेंगे

संदीप ऋषि ने कहा कि मंगलवार को रिलीव हो कर बाद दोपहर वह अमृतसर में आएंगे और विस्तार से बातचीत करेंगे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

सफाई व्यवस्था पर रहेगा फोकस : विधायक डॉ अजय गुप्ता

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी फाइल फोटो विधायक डॉक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *