
अमृतसर,30 नवंबर (राजन): शहर में बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेषकर लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर कई बार शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए ट्रैफिक जाम होने पर खुद रेहड़ी वालों को रेहड़िया पीछे करने के लिए कहते चले आ रहे हैं। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेशों अनुसार निगम एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह थाना रामबाग प्रभारी राजविंदर कौर अपनी टीम के साथ पिछले कुछ दिनों से हाल गेट से लेकर महा सिंह चौक तक रेहड़ीया हटाने को लगे हुए हैं। इसकी एवज में नगर निगम द्वारा पुरानी सब्जी मंडी और सूरज चंदा सिनेमा के सामने रेहड़िया लगाने की जगह भी दे दी गई है।
रेहड़िया हटाते समय चला ड्रामा

आज सुबह जब एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह, थाना रामबाग की प्रभारी राजविंदर कौर अपनी टीमों के साथ चित्रा टॉकीज चौक में रेहड़िया हटा रहे तो मौके पर पंजाब रेहड़ी यूनियन के प्रधान इंदरपाल सिंह पहुंच गई।
पहले तो वहां पर प्रदर्शन शुरू हो गया। इसकी सूचना निगम और पुलिस अधिकारियों को देने पर मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना और पुलिस भी पहुंच गई। इसी बीच वहां पर कुछ दुकानदार भी पहुंच गए और उन्होंने भी रेहड़िया हटाने की मांगकर प्रदर्शनकारियों से भी भिड़ गए।कुछ देर वहां पर ड्रामा चलने के बाद पुलिस कार्रवाई को बढ़ते देख सभी शांत हो गए और पुरानी सब्जी मंडी में रेहड़िया लगाने की बात मान गए। कुछ ने वहां पर रेहड़िया लगानी शुरू कर दी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News