अमृतसर,5 दिसंबर (राजन): पिछले 5 दिनों से बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों से नगर निगम और पुलिस की टीमें रेहड़ियों को हटाकर सूरज चंदा पीवीआर के सामने और संगम सिनेमा के साथ खाली पड़ी जगह पर शिफ्ट करवा रही है। आज दोपहर निगम भूमि विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार और उनकी टीम थाना रामबाग की प्रभारी राजविंदर कौर के साथ बस स्टैंड के बाहर रेहड़ी वालों पर कार्रवाई कर रहे थे तो क्षेत्र की विधायका जीवनजोत कौर मौके पर पहुंच गई। विधायका जीवनजोत कौर ने टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई को रोक दिया गया। विधायका ने कहा कि वह खुद इन रेहडी वालों को समझाएंगी कि रेहड़िया यहां से शिफ्ट कर ले। उन्होंने कहा कि रेहड़ी वालों की सहमति से ही रेहड़िया शिफ्ट करवाई जाएगी। दो-तीन दिन का समय दें।उन्होंने कहा कि रेहड़ी वालों पर कोई भी किसी तरह की कार्रवाई ना करें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें