अमृतसर,7 दिसंबर (राजन): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक कल वीरवार को मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही है। मीटिंग के एजेंडे में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों के 45 प्रस्ताव रखे गए हैं। इसके इलावा करोड़ों रुपयों के टेबल एजेंडे में प्रस्ताव भी डाले जाएंगे।
60 करोड़ की लागत से स्काई वाक प्रोजेक्ट को मिलेगी मंजूरी
एजेंडे में सबसे महत्वपूर्ण लगभग 60 करोड रुपयों की लागत से गुरुद्वारा शहीदा साहिब के साथ स्काई वाक प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलेगी। प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के उपरांत श्रद्धालुओं को भारी सहूलते मिलेगी।
गोल्डन गेट से अटारी गेट तक सड़क बनवाने का प्रस्ताव
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गोल्डन गेट से लेकर श्याम सिंह अटारी मेमोरियल तक लगभग 26 करोड़ रुपयों की लागत से जीटी रोड बनानी है। निगम द्वारा पहले से ही वित्त एड ठेका कमेटी की मीटिंग में 46 करोड़ के सड़क के प्रोजेक्ट मे से 10 करोड से अधिक बढ़ा दिया गया था। इस मीटिंग में 15.29 करोड़ रुपयों की लागत से जीटी रोड की सड़के बनाने के कार्य को मजबूरी मिलेगी। इसका अलग से टेंडर लगेगा। करोड़ों रुपयों की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स डालने के भी प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।
करोड़ों की लागत से होगी डिसिल्टिंग
एजेंडे में समूचे शहर की करोड़ों रुपयों की लागत से सीवरेज डिसिल्टिंग के प्रस्ताव भी डाले गए हैं। इसके साथ साथ नए ट्यूबवेल लगवाने शहर के टूटे सीवेरज और टूटी वाटर सप्लाई पाइप को डालने की भी प्रस्ताव शामिल है। गुरु की वडाली क्षेत्र में श्मशान घाट में एक बड़ा टॉयलेट बनाने का भी प्रस्ताव डाला गया है।
मिनी हाई मास्ट लगेगी
मीटिंग के एजेंडे में शहर के पांचो विधानसभा क्षेत्रों में पार्कों, चौराहों और अन्य क्षेत्रों में मिनी हाई मास्ट लाइटे लगवाने के भी प्रस्ताव डाले गए हैं।इसके अतिरिक्त शहर के अन्य क्षेत्रों में भी स्ट्रीट लाइट लगाने के भी प्रस्ताव डाले गए हैं।
पार्किंग स्टैंड के रिजर्व प्राइस होंगे कम
नगर निगम के पार्किंग स्टैंड पिछले लंबे अरसे से लग नहीं पा रहे हैं। विशेषकर निगम का सबसे बड़ा पार्किंग स्टैंड पंडित दीनदयाल उपाध्याय पिछले पांच वर्षों से नहीं लग पा रहा है। इसके अलावा टेलीफोन एक्सचेंज, डीटीओ कार्यालय, शहर के बड़े-बड़े अस्पताल और अन्य जगहों पर स्टैंड ना लगने के कारण नगर निगम को अब तक तीन से चार करोड़ रुपयों तक की हानि हो चुकी है। स्टैंड ना लगने का मुख्य कारण इनका रिजर्व प्राइस अधिक होना है। मीटिंग में प्रस्ताव डाला गया है कि पार्किंग स्टैंड के रिजर्व प्राइस भी कम किए जाएं।
विकास कार्य को देंगे मंजूरी : मेयर
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि मीटिंग में बड़े बड़े प्रोजेक्टों के साथ-साथ शहर की समूह वार्डो के शेष रहते विकास कार्य भी मंजूर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो टेबल एजेंडा का प्रस्ताव आएगा उसे भी वेरीफिकेशन करके मंजूरी दी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें