येलो लाइन के बाहर लगे वाहनों के कटेंगे चालान : एडीसीपी ट्रेफिक
अमृतसर,9 दिसंबर (राजन) : महानगर में विकराल हो रही ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए नगर निगम और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान जारी रखा हुआ है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन दोनों विभागों के अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी टीमों के साथ कार्रवाईया की जा रही है।
बस स्टैंड के आसपास लगी रेहड़ी वालों को दी गई चेतावनी
इस अभियान के तहत पिछले दिनों बस स्टैंड क्षेत्र में रेहड़िया हटाने गई नगर निगम और पुलिस की टीम को विधायका जीवनजोत खुद मौके पर आकर रोक दिया गया था। विधायिका जीवनजोत से बातचीत करके आज एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर, थाना रामबाग की प्रभारी राजविंदर कौर, नगर निगम एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीमों के साथ बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचे। वहां पर लगी रेहड़ी वालों को चेतावनी दी गई कि सोमवार तक अपनी-अपनी रेहड़िया यहां से सूरज चंदा पीवीआर के सामने या संगम सिनेमा के साथ लगती खाली पड़ी जमीन पर लगा ले। अगर यहां से जिस जिस ने रेहड़ी शिफ्ट ना की गई तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
सकतरी बाग के बाहर खाली पड़ी जमीन पर लगेगी रेहड़िया
आज नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा शहीदा साहिब चौक से सुल्तानविंड रोड पर लगी दर्जनों रेहड़ी वालों को चेतावनी दी गई कि वह अपनी रेहड़ी यहां से खुद ही हटा ले। उनको कहा गया सकतरी बाग के बाहर खाली पड़ी जमीन पर अपनी रेहड़िया शिफ्ट कर ले।
पुतलीघर और लिंक रोड में लगी येलो लाइन
नगर निगम द्वारा आज पुतलीघर और लिंक रोड में येलो लाइन लगा दी गई है। एडीसीपी ट्रेफिक अमनदीप कौर और एस्टेटअफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने आज अपनी टीमों के साथ दोनों क्षेत्रों का दौरा किया। एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने कहा येलो लाइन के बाहर लगे वाहनों के चालान तुरंत ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिस जिस सड़क पर येलो लाइन नहीं लगी है, उस उस सड़क पर नगर निगम द्वारा येलो लाइन लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में येलो लाइन के बाहर लगे वाहनो के ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाएंगे। नगर निगम अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ लॉरेंस रोड का दौरा करके अवैध कब्जे हटाए और लोगों को चेतावनी दी गई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें