मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने निगम की आटो वर्कशॉप का लिया जायजा
अमृतसर,12 दिसंबर (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने सोमवार को हाथी गेट गेट स्थित नगर निगम की आटो वर्कशॉप का जायजा लिया, जिसकी कायाकल्प करने के लिए मेयर ने निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) संदीप सिंह को ड्राइंग बनाने के निर्देश जारी कर दिए, ताकि आने वाले दिनों में पिछले लंबे समय से खस्ताहाल हो चुकी निगम आटो वर्कशॉप का सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि शहर का ढांचा मजबूत रखने वाले नगर निगम ऑटो वर्कशॉप के ढांचे को मजबूत करना उनकी जिम्मेदारी है। पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन के राज्य महासचिव आशु नाहर द्वारा ऑटो वर्कशॉप में कर्मचारियों को आ रही मुश्किलों के बारे में उनसे संपर्क बनाया जा रहा था, जिसे मुख्य रखते हुए आज वह ऑटो वर्कशॉप में पहुंचे हैं। उनके साथ सेहत अफसर डॉ योगेश अरोड़ा और ऑटो वर्कशॉप के इंचार्ज डॉ रमा भी मौजूद थी।
ऑटो वर्कशॉप में पड़ी कंडम गाड़ियां शीघ्र ही नीलामी होंगी
मेयर ने कहा कि कर्मचारियों को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इन चुनौतियों का सामना करते हुए, अगर इनको सही साजो सामान मिलेगा, तो शहर की सुंदरता को और चार चांद लगेंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप में पड़ी कंडम गाड़ियां शीघ्र ही नीलामी करके बेची जाएंगी, ताकि ऑटो वर्कशॉप में और जगह बन सके। जिन गाड़ियों की रिपेयरिंग होनी है उन्हें जल्द रिपेयर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले ऑटो वर्कशॉप में शौचालय की सुविधा सहित दो कमरे देने के साथ-साथ एक ड्राइवर रूम और एक गाड़ियों की रिपेयरिंग का कमरा बनाया जाएगा, जहां गाड़ियां वाशिंग भी हो सकेंगी और पंचर भी लग सकेगा। उसके बाद जल्द ही इंटरलॉकिंग टाइलों से कच्ची जमीन को ढका जाएगा, ताकि बारिश में कीचड़ की वजह से दरपेश आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि जहां पर कर्मचारी जिस छत के नीचे बैठते हैं उस बिल्डिंग को भी जल्द सुचारू किया जाएग।
मेयर रिंटू ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर नगर निगम की तैयारी के बारे में बताया
मेयर रिंटू ने कहा कि गुरु नगरी के लिए मान की बात है की जी -20 शिखर सम्मेलन अमृतसर में होने जा रहे हैं। जिसको लेकर नगर निगम शहर को सवारने में जुटी हुई। नगर निगम के ऑटो वर्कशॉप के सभी कर्मचारी और अधिकारी दिन रात स्वच्छता और सुंदरता के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं। इस मौके पर सचिव राज कल्याण, उपाध्यक्ष जुगल किशोर लाली, साजन खोसला, ट्रक सुपरवाइजर दीपक सभरवाल, मंदीप भट्टी, सुख कादरी, सेवा राम, पदम पट्टी, वरुण खोसला, सिकंदर आदि मौजूद थे।
आशु नाहर ने मेयर का जताया आभार
पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन के राज्य महासचिव आशु नाहर ने मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू सहित अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज निगम आटो वर्कशॉप की कायाकल्प करने के लिए मेयर साहित विभागीय टीम का यहां आना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप के कर्मचारियों को धूप और बारिश की वजह से परेशानियों को हल करवाने का आश्वासन मिला है, जिसकी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी समस्याएं हल हो जाएंगी। आशु ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर उनकी ऑटो वर्कशॉप पूरी तरह से तैयार है मेयर सहित कमिश्नर के साथ-साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शहर की बेहतरी के लिए काम करेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें