
अमृतसर, 29 दिसंबर (राजन): नगर निगम का पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड 5 वर्ष के बाद लगने जा रहा है। निगम ने अपने 11 पार्किंग स्टैंड की ई ऑक्शन टेक्निकल बिड 20 दिसंबर को खोली थी। इसमें भंडारी पुल स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड और कैरो मार्किंग पार्किंग स्टैंड की बिड तीन- तीन पार्टियों ने भरी है। मच्छी मंडी पार्किंग स्टैंड की ई ऑक्शन एक ही पार्टी ने भरी, शेष रहते आठ पार्किंग स्टैंड की ई ऑक्शन किसी भी पार्टी ने नहीं भरी।
कल खुलेगी फाइनैंशल बिड
निगम कल 30 दिसंबर को इन दोनों पार्किंग स्टैंड की फाइनैंशल बिड खोलने जा रहा है। तीन-तीन पार्टियों द्वारा दो पार्किंग स्टैंड की ई ऑक्शन भरने पर अब दोनों पार्किंग स्टैंड लग जाएंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टैंड का रिजर्व प्राइस 14.64 लाख रुपए, कैरो मार्केट पार्किंग स्टैंड का रिजर्व प्राइस 24.96 लाख रुपए है। जिस पार्टी को स्टैंड अलॉट होगा। उसे भरी हुई ई ऑक्शन का 50 प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी।शेष रहती राशि के चेक और बैंक गारंटी भी देनी होगी। इस तरह से नगर निगम को दोनों स्टैंडो से लगभग 20 लाख रुपए से अधिक की राशि आ जाएगी। निगम द्वारा अपने शेष रहते स्टैंड के भी रिजर्व प्राइस कुछ कम करने होंगे। ताकि आने वाले दिनों में यह स्टैंड भी लग जा सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें