अमृतसर, 23 अक्टूबर (राजन): एस्टेट विभाग की टीम द्वारा कोर्ट रोड चर्च के बाहर दर्जनों रेहडियो द्वारा फ्रूट मार्केट लगाकर आधी सड़क को गायब किया हुआ है। एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया द्वारा पहले खुद जाकर तथा लगातार पिछले 3 दिनों से टीम को भेजकर करवाई करके रेहड़िया हटाई जा रही है किंतु इसके बावजूद वहां पर रेहडियो के रूप में फ्रूट मार्केट फिर लग जाती है। सुशांत भाटिया ने कहा कि इसको लेकर पुलिस को भी शिकायत की हुई है। पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज करके कार्रवाई करनी भी जरूरी है।
रेलवे रोड पर साइकिल जब्त किए
एस्टेट विभाग की टीम द्वारा रेलवे रोड पर स्थित साइक्लो की मार्केट मे साइकिलो को बेचने वाले विक्रेताओं द्वारा दुकानों के बाहर पुल के नीचे पक्के तौर पर अवैध कब्जे करके साइकिल लगाए जाते हैं। कई बार टीम द्वारा साइकल जब्त करने के बावजूद वहां से दुकानदारों द्वारा साइकल नहीं हटाया जा रहे है।