एस्टेट अफसर ने लैंड व विज्ञापन विभाग को किया सतर्क, पुलिस को भी दी जानकारी

अमृतसर, 23 अक्टूबर (राजन): नगर निगम के एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर को पत्र भेजकर कहा है कि धार्मिक समारोह व दशहरे को लेकर नगर निगम के पास एक ही पत्र मंजूरी के लिए आया था। उक्त दशहरा उत्सव मजीठा रोड बाईपास पर आयोजन होना है। निगम की हद से बाहर होने पर पत्र को वापस भेज दिया गया था। सुशांत भाटिया ने कहा कि रेलवे लाइनों के समीप दशहरे के दौरान पहले हुईं बड़ी त्रासदी के कारण उन्होंने पुलिस, निगम के लैंड व विज्ञापन विभाग को सतर्क किया है किबिना अनुमति के ऐसा कोई भी आयोजन ना हो पाए। विज्ञापन विभाग अगर ऐसे आयोजनों को लेकर कहीं पर भी विज्ञापन लगा हैं उसे उतार दे।
Amritsar News Latest Amritsar News