

अमृतसर, 23 अक्टूबर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल दोबारा बार-बार एमटीपी विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करके चेतावनी दी गई कि अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। एमटीपी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान मेयर व निगम कमिश्नर ने यह भी कहा था किअवैध निर्माणों में संलिप्त पाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी। इसके बावजूद शहर में अवैध कमर्शियल निर्माण एक बार फिर तेजी से शुरू हो गए हैं। शेरा वाला गेट मे विस्तार पैमाने पर अवैध निर्माण शुरू हो गया है। इस निर्माण को पिछले कई महीनों से एमटीपी विभाग ने बंद करवाया हुआ था। रिहायशी स्कीम एरिया में बेसमेंट कमर्शियल शोरूम, ऊपरी मंजिलों पर पिलर खड़े कर निर्माण लगातार जारी है। कई महीने पहले एमटीपी ने रिहायशी नक्शा पास किया गया था। रिहायशी स्कीम एरिया को कमर्शियल करने के एवज में सीएलयू के रूप में निगम का लाखों रुपया बनता है। पिछले कई महीने निर्माण बंद रहने के उपरांत दोबारा शुरू होना भी सवालों के घेरे में है। जांच के उपरांत ही सही तथ्य सामने आएंगे।

इसके अतिरिक्त नंदन सिनेमा क्षेत्र में भी पिछले कुछ महीनों से कमर्शियल कंपलेक्स लगभग तैयार हो रहा है। सिनेमा परिसर की जगह पर कमर्शियल निर्माण करने के लिए पंजाब सरकार से मंजूरी ली जानी आवश्यक है। सिनेमा स्थल पर इतने बड़े पैमाने पर कमर्शियल निर्माण होना सवालों के घेरे में है। इसके अलावा शहर में दर्जनों कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण होना भी सवालों के घेरे में है। कैनेडी एवेन्यू क्षेत्र में निर्माणाधीन दो होटलों की जांच पड़ताल के उपरांत रोचक तथ्य सामने आने वाले हैं।
शेरा वाले गेट निर्माण की जांच करेंगे: संदीप रिशी

एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि शेरावाले गेट में हो रहे कमर्शियल निर्माण संबंधी सोमवार को एमटीपी विभाग से फाइल मंगवा कर जांच की जाएगी कि कमर्शियल निर्माण संबंधी मंजूर शुधा नक्शे में क्या-क्या है। उन्होंने कहा कि 32 कैनेडी एवेन्यू निर्माणाधीन होटल के सबंध में पार्टी को कागजों सहित बुलाया गया है. उनकी भी सुनवाई की जाएगी।
Amritsar News Latest Amritsar News