
अमृतसर,24 जनवरी (राजन): नगर निगम के भूमि विभाग की टीम ने रामबाग से गोल हट्टी चौक तक जाती सड़क के दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर लोहे की शीटें लगाकर अवैध पक्के कब्जे किए हुए थे, को हटा दिया गया है। निगम कमिश्नर संदीप ऋषि एवं ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेश अनुसार भूमि विभाग के सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह और उनकी टीम द्वारा आज सुबह 8 बजे कार्रवाई शुरू की गई। टीम द्वारा डिच मशीन के माध्यम से दुकानों के बाहर के तौर पर लगी लोहे की शीटों को हटाया गया। इसके अलावा टीम द्वारा रामबाग क्षेत्र के बीचो बीच दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर बड़े-बड़े बेंच और स्टॉल लगाकर अवैध कब्जे कर सड़क को छोटा किया हुआ था, टीम द्वारा विशेषकर आचार बेचने वाली दुकानों के बाहर कार्रवाई कर अवैध कब्जे हटाए गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर