अमृतसर, 24जनवरी (राजन): पिछले 3 साल से लटकी कैरों मार्केट मल्टीस्टोरी ऑटोमैटिक आधुनिक कार पार्किंग का मामला अटका चला जा रहा है। 9 वीं बार लगा टेंडर टेक्निकल इवैल्यूएशन में कमियां पाए जाने के उपरांत टेंडर रद्द कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा आज 10 वीं बार टेंडर जारी कर दिया गया है।
4 टेंडर आए थे
9वीं बार लगे टेंडर में चार पार्टी द्वारा टेंडर भरे गए थे। टेंडर की टेक्निकल बिड खोलने के उपरांत सभी चारों पार्टियों की टेक्निकल इवैल्यूएशन की गई। जिसमें टेंडर कमेटी द्वारा 3 पार्टियों के कागजात पूरी तरह ठीक नहीं पाएंगे। जिस पर निगम कमिश्नर के आदेशों अनुसार टेंडर को रद्द कर दिया गया।
325 कारों की कैपेसिटी वाली 5 स्टोरी
इस कार पार्किंग में 325 कारों और 70 दोपहिया वाहनों की कैपेसिटी वाली 5 स्टोरी (1 बेसमेंट और 4 फ्लोर) वाली कार पार्किंग बनाई जानी है। इस पार्किंग का 53 करोड़ रुपयों का टेंडर लगाया गया था। 21 माह में तैयार होने वाली इस पार्किंग का सबसे ज्यादा फायदा कटड़ा जैमल सिंह के आसपास के बाजार, हाल बाजार, कटरा बगियां और करो मार्केट के आसपास के दुकानदारों को राहत मिलेगी।
टेंडर प्रक्रिया साल 2019 में शुरू हुई
कैरों मार्केट कार पार्किंग प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने का काम साल 2019 में शुरू किया गया था। जिसमें स्मार्ट सिटी की तरफ से वर्ष 2021 तक 8 बार टेंडर लगाए गए लेकिन सिरे नहीं चढ़ पाए।इसके बाद यह काम नगर निगम के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं सरकार से मंजूरी के बाद टेंडर की कोस्ट 21 करोड़ बढ़ा दी गई। कार पार्किंग के बनने से वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी। हालांकि अब प्रोजेक्ट की कोस्ट बढ़ गई है और कार पार्किंग की स्पेस कम कर दी गई है। कैरों मार्केट पार्किंग की कैपेसिटी घटा दी गई इसमें अब 325 कारे और 70 के करीब टू व्हीलर लगाने का भी प्रावधान रहेगा। 5 मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। इससे पहले स्मार्ट सिटी के तहत 415 कारों की कैपेसिटी वाली 8 मंजिला पार्किंग बनाने की डीपीआर तैयार हुई थी।
10 वर्ष तक कंपनी करेगी ऑपरेशन एंड मेंटिनेस
इस मल्टी स्टोरी ऑटोमेटिक पार्किंग को बनाने वाली कंपनी 10 वर्ष तक ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करेगी। पार्किंग स्टैंड के एवज में कंपनी द्वारा पहले से ही नगर निगम को प्रतिवर्ष 25 लाख रुपए के हिसाब से 2.5 करोड़ रूपया अदा करना होगा। इसके साथ साथ मल्टी स्टोरी कंपलेक्स में सारा कार्य 10 वर्ष तक मुफ्त करना होगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें