
अमृतसर,2 मार्च (राजन): स्टांप डयूटी को लेकर पंजाब वासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है। पंजाब सरकार ने रजिस्ट्री फीस में सवा 2 प्रतिशत की कटौती की है। पंजाब सरकार ने रजिस्ट्री करवाने के समय लगने वाली कुल फीस में सवा 2 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है, जोकि पंजाब वासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। रजिस्ट्री के लिए लगने वाली कुल फीस में से अब लोगों को सवा 2 प्रतिशत कम फीस अदा करनी होगी लेकिन पंजाब सरकार ने यह छूट सिर्फ एक महीने के लिए यानी 31 मार्च 2023 तक दी है, ताकि इस वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा रैवन्यू इकट्ठा किया जा सके। इसी के मद्देनजर पंजाब सरकार ने स्टांप डयूटी में कटौती करने का फैसला लिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर