अमृतसर,7 मार्च (राजन): इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम द्वारा लॉरेंस रोड स्थित नेहरू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मैं अवैध तौर पर लगे वेरका बूथ को हटाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने कार्रवाई करते हुए बूथ को खाली कर दिया। उसी दौरान वहां दुकानदार के समर्थकपहुंचे और कब्जे में लिया सामान वापस छीन लिया। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एक्सईएन राजवीर सिंह ने बताया कि उनके पास डीसी के ऑर्डर हैं उसी पर कार्रवाई की जा रही है। यह एक नाजायज कब्जा है। दुकानदार के पास कोई कागज भी नहीं है। 15 दिन पहले नोटिस दिया गया था। बीते दो दिन सेउसे खुद दुकान खाली करने के लिए कहा गया।अंत में उन्हें खुद एक्शन लेने के लिए आना पड़ा।
कागज भी हैं और स्टे भी
वहीं दूकानदार का कहना था कि उसके पास अलाटमेंट के कागज भी हैं और स्टे भी। उसे अलाटमेंट किसने दी। इस पर वह कुछ भी अधिक जानकारी नहीं दे पाया। वहीं इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों का कहना था कि यह बरामदे में लगाया गया स्टॉल है, जिसकी अलॉटमेंट हो ही नहीं सकती।
दुकानदार ने जुटाई भीड़
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों ने दुकान खाली कर सामान ट्राली पर रख लिया। इसी बीच दुकानदार ने भी भीड़ जुटा ली। जिसके बाद भीड़ ने दबाव डाल कर ट्राली से सामान उतार दोबारा दुकान में रख दिया। भीड़ व माहौल को देख ट्रस्ट अधिकारी वापस लौट गए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें