
अमृतसर,11मार्च (राजन):बीएसएफ ने 3 किलो हेरोइन बरामद की है।जानकारी के अनुसार 10-11 मार्च की मध्यरात्रि को जवान गश्त पर थे। अमृतसर के अंतर्गत आती बीओपी धनोए कलां में जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट को डिटेक्ट किया। जवानों ने आवाज की तरफ फायर किया। कुछ समय बाद ड्रोन वापस लौट गया। जिसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। जवानों ने जब गांव धनोए कलां में सर्च शुरू किया तो खेतों में गुलाबी रंग का एक पैकेट मिला। जब पैकेट को खोला तो उसमें तीन पैकेट हेरोइन के बरामद हुए। जांच के बाद जब उन्हेंतोला गया तो उनका कुल वजन 3.055 कि.ग्रा. आंका गया। जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू 21 करोड़ रुपए के करीब है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर