
अमृतसर,22 अप्रैल (राजन): भारत-पाक सीमा पर दो जगह पाक तस्करों की तरफ से तस्करी का प्रयास किया गया, लेकिन यह दोनों प्रयास विफल हो गए। अमृतसर सीमा पर एक जगह खेत में ड्रोन क्रैश मिला, वहीं एक अन्य जगह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने 5 किलो के करीब हेरोइन की खेप भी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम अमृतसर सेक्टर में लोपोके के अंतर्गत आते गांव बच्चीविंड में कंटीली तारों के पास किसान अपने खेतों में गेहूं की कटाई का काम कर रहे थे। तभी उनकी नजर ड्रोन पर पड़ी। ड्रोन के साथ एक पैकेट भी बंधा हुआ था। किसानों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच ड्रोन को जब्त कर लिया है। वहीं खेप के सैंपल भी फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं |
9 किलो तक भार उठा सकता है यह ड्रोन
किसान की मदद से पंजाब पुलिस की तरफ से जब्त किया गया ड्रोन डीजेआई मैट्रिक 300 आरटीएक्स है ।जिसमें 4 प्रोपैलर होते हैं। यह 9 किलो तक का भार उठा सकता है। इतना ही नहीं 5 हजार मीटर ऊंची उड़ान भी भर सकता है।
बीएसएफ ने जब्त की 5 किलो हेरोइन
वहीं दूसरी तरफ अमृतसर सेक्टर के गांव दाओके से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से भी 5 किलो हेरोइन की खेप को जब्त किया गया है। बटालियन 144 के जवान गश्त पर थे, तभी यह खेप सीमा के पास खेतों से मिली। जिसकी आशंका है कि यह खेप भी पाक ड्रोन के जरिए भी फेंकी गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News