
अमृतसर,23 अप्रैल (राजन): नगर निगम कल सोमवार को अवैध तौर पर पार्किंग हुई कारों को उठाने वाले टोह -वैन और अपने 6 बकाया चल रहे पार्किंग स्टैंड के भी ई टेंडर खोलने जा रहा है। अगर इसमें दो-दो पार्टियों द्वारा टेंडर भरा गया तो पहले टेक्निकल बिड खोली जाएगी। अगर एक ही पार्टी द्वारा टेंडर भरा गया तो फिर दोबारा ई टेंडर लगाया जाएगा ।
टोह -वैन सिस्टम शुरू होने से ट्रैफिक में मिलेगी भारी राहत
टोह -वैन सिस्टम शुरू होने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भारी राहत मिलेगी। नगर निगम द्वारा जारी टेंडर के अनुसार जो भी कंपनी, एजेंसी इसका ठेका प्राप्त करेगी, उसे 10 टोह -वैन प्रतिदिन अवैध तौर पर पार्क हुई कारों को उठाने के लिए लगाई जाएगी । नगर निगम के क्षेत्रफल के अंतर्गत ये टोह वैन ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से काम करेंगी। ट्रैफिक पुलिस पहले चालान काटेंगी,उसके बाद वाहन को टोह -वैन से उठाएगी। उठाए गए वाहनों को नगर निगम द्वारा दिए गए तीन जोनों के स्थानों पर रखा जाएगा।अवैध तौर पर हुई पार्किंग कार को टोह करने पर ट्रैफिक पुलिस के चालान के अलावा एक हजार रुपया जुर्माना लगेगा । अगर टोह की गई कार को संबंधित कार मालिक 1 दिन के भीतर नहीं लेकर जाएगा तो उसे अगले प्रतिदिन 200 रुपए के हिसाब से लगातार जुर्माना लगेगा। ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन इसका हिसाब ट्रैफिक पुलिस को देना होगा। नगर निगम महीने उपरांत कुल टोह की गई वाहनों की रिपोर्ट एडीसीपी ट्रैफिक से लेंगे। इसी हिसाब से नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस जिस कंपनी को ठेका अलाट होगा उससे अपना बनता रुपयों का ड्राफ्ट ले लेगी। टोह किए गए वाहन से 1000 में से ट्रैफिक पुलिस को 200 रूपया इन्फ्रास्ट्रक्चर से सुधार निधि, नगर निगम ने अपना आरक्षित भाव 250 रुपए रखा हुआ है, जिस भी ठेकेदार कंपनी द्वारा ईटेंडर में निगम का जितना भाव रखा जाएगा, उसी हिसाब से प्रतिमाह अदा करेगा।
6 पार्किंग स्टैंड के खुलेंगे टेंडर
नगर निगम के 6 पार्किंग स्टैंड पिछले लंबे अरसे से नहीं लग पा रहे हैं। जिसमें माता केला अस्पताल, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग उप्पल अस्पताल स्टेट बैंक से पार्क होटल तक, नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू , न्यू डीटीओ कार्यालय के बाहर, सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड, केडी, शाशी, कर्म सिंह वार्ड अस्पताल के पार्किंग स्टैंड शामिल हैं। इनके भी कल सोमवार को नगर निगम द्वारा टेंडर खोले जाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें