अमृतसर,26 अप्रैल (राजन): नगर निगम में तरस के आधार पर नौकरियां देने के लिए लगातार जांच पड़ताल जारी है। निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा गठित की गई सब कमेटी के चेयरमैन ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह कमेटी सदस्यों के साथ प्रत्येक उम्मीदवार की इंटरव्यू ले रहे हैं। इंटरव्यू में नौकरी प्राप्त करने वाले उम्मीदवार और उसके परिवार वालों से भी सभी जानकारियां ली जा रही है। नगर निगम में कार्यरत जिस जिस अधिकारी और कर्मचारी की मृत्यु हुई थी, उसके साथ नौकरी प्राप्त करने वाले का क्या रिश्ता है, उसकी जानकारियां एकत्रित की जा रही है। प्रत्येक उम्मीदवार की शिक्षा बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य कागजात भी लिए जा रहे हैं।
75 उम्मीदवारों की हो चुकी है स्कूर्टनी
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि अब तक 75 उम्मीदवारों की स्कूर्टनी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शेष रहते उम्मीदवारों की भी इसी सप्ताह पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एचओडी को आदेश जारी किए हुए हैं कि उनके विभाग के जितने जितने भी उम्मीदवार शेष रह गए हैं उनको भी कागजात सहित जांच पड़ताल के लिए जल्द बुला लिया जाए। ताकि सभी की स्कूर्टनी करने के उपरांत रिपोर्ट नगर निगम कमिश्नर को भेजी जाएगी। निगम कमिश्नर मंजूरी लेने के उपरांत सभी उम्मीदवारों को नौकरियों की अलॉटमेंट लेटर दी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें