अमृतसर,26 अप्रैल (राजन): नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने निगम की ऑटो वर्कशॉप की मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। ऑटो वर्कशॉप इंचार्ज डॉ रमा के साथ मिलकर वहां पर चल रहे विकास कार्यों का पहले निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत प्रत्येक विभाग की प्रतिदिन कितनी कितनी गाड़ियां ऑटो वर्कशॉप से चलती है, उसके विवरण लिए गए। इन गाड़ियों की प्रतिदिन कितने कितने तेल की खपत होती है और किस-किस ढंग से तेल वितरित किया जाता है, उसकी भी जानकारियां ली गई। गाड़ियों को चलाने वाले ड्राइवरों की संख्या और उनके नामों की सूची भी मांगी। गाड़ियों की रिपेयर करवाने के विवरण भी मांगे गए।
ज्वाइंट कमिश्नर ने रिपोर्ट मांगी
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि ऑटो वर्कशॉप की यह रूटीन चेकिंग थी। उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप के अधिकारियों से इसकी लिखित तौर पर रिपोर्ट मांगी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें