
अमृतसर, 10 नवंबर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने आज नगर निगम के एस ई सिवल दपिंदर सिंह संधू व अन्य अधिकारियों के साथ कंपनी बाग स्थित पनोरमा में मीटिंग की।मेयर रिंटू ने कहा कि गुरु नगरी के इतिहास में कंपनी बाग का एक अलग ही स्थान है। इसके सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम प्रत्येक उचित कदम उठाता रहता है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बाग में सुबह से ही हजारों लोग सैरगाह के लिए आते हैं।

मेयर रिंटू ने कहा कि कंपनी बाग को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें अलग-अलग पार्क आने वाले दिनों में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें स्पोर्ट्स पार्क तथा लेडीज पार्क अलग तौर पर स्थापित किया जाएगा। स्पोर्ट पार्क लगभग डेढ़ एकड़ जगह में बनेगा। इसमें प्रत्येक आयु वर्ग के लोग खेलकूद कर सकेंगे। स्पोर्ट पार्क में खेल एक्टिविटी चलाने के लिए नगर निगम पूरी तरह से प्रबंध करेगा। उन्हीने कहा कि कंपनी बाग में महिलाओं की सैरगाह के लिए एक अलग से लेडीज पार्क भी बनाया जाएगा। इस पार्क में केवल महिलाओं के लिए ही रखा जाएगा ताकि महिलाएं अलग तौर पर पार्क में सैर व अन्य एक्टिविटी कर सकेगी।
Amritsar News Latest Amritsar News