
अमृतसर, 10 नवंबर (राजन):नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह ने कहा कि दीवाली के मद्देनजर फायर ब्रिगेड विभाग पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फायर स्टेशन मे पूरा पूरा स्टाफ दिन-रात तैनात रह रहा है। आगजनी पर काबू पाने के लिए विभाग की पूरी पूरी मशीनरी चारों फायर स्टेशनों पर दी हुई है। उन्होंने कहा कि आगजनी होने पर लोग फोन नंबर 101 के साथ-साथ निगम के टाउन हॉल स्थित मेन फायर स्टेशन के नंबर 0183-2541111, 0183-2557366, बेरी गेट के स्टेशन के नंबर 0183-2551699, गिलवाली गेट के नंबर0183- 2527000, सिविल लाइन क्षेत्र के थाना सदर के समीप बने फायर स्टेशन के फोन नंबर 0183-‘2566212 पर तुरंत जानकारी दें।

लवप्रीत सिंह ने कहा कि इस वक्त फायर ब्रिगेड के पास 12 बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ियां, 4 छोटी फायर गाड़ियां तथा 2 मोटरसाइकिल मौजूद है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत फायर ब्रिगेड विभाग को काफी आधुनिक समान भी मिला है। जिससे आगजनी की बड़ी-बड़ी घटनाओं पर काबू पाने के लिए फायर कर्मी बिना किसी रिस्क के आग पर तुरंत काबू पा लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त विभाग के पास 11अधिकारी तथा 60 कर्मचारी तथा काफी संख्या में ओउटसोर्सिस के माध्यम से स्टाफ कार्यरत है। उन्होंने कहा कि शहर के क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से फायर ब्रिगेड विभाग के पास गाड़ियां और स्टाफ कम है। उन्होंने कहा कि कोई बड़ी आगजनी की घटना होने पर विभाग के अलावा शहर में सेवा समिति की भी गाड़िया, एयरपोर्ट की गाड़िया, खन्ना पेपर मिल की गाड़ियां से भी काम लिया जाता है। उन्होंने कहा कि शहर में बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, बड़े-बड़े कारखाने, बड़े-बड़े होटल तथा अन्य बड़े कमर्शियल आधारों के पास फायर सेफ्टी उपकरण मौजूद है।

Amritsar News Latest Amritsar News