अमृतसर,28 अप्रैल (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग ने आज शुक्रवार को एक दर्जन अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंगों पर कार्रवाई की है। सेंट्रल जोन के एटीपी अरुण खन्ना ने अपनी टीम के साथ शेरा वाला गेट के समीप पीके ट्रांसपोर्ट के सामने निर्माणाधीन एक बिल्डिंग को डिच मशीन के माध्यम से तोड़ा गया।निर्माण करने वालों द्वारा लिखित तौर पर कहा गया कि बाकी का निर्माण वह खुद तोड़ लेंगे।
शेरा वाला गेट के समीप अल्पाइन होटल के साथ अवैध तौर पर निर्माणाधीन एक कमर्शियल बिल्डिंग के कुछ निर्माण हटाए गए और सामान जब्त किया गया । शेरा वाला गेट के समीप नीवें खोदकर पिलरों का निर्माण शुरू करने करने वालों की नींव को भरा गया। एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि गोदामा वाली गली में भी निर्माणाधीन 2 बिल्डिंग का कार्य बंद करवा कर सामान जब्त किया गया। इसी क्षेत्र में एक बिल्डिंग निर्माण तोड़ा गया। टीम द्वारा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पुराने कार्यालय के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर भी कार्रवाई की गई । इसी तरह से कटरा आहलूवालिया क्षेत्र में अवैधतौर पर निर्माणाधीन गोयनका मार्केट में तीन और मेन बाजार में भी एक बिल्डिंग का निर्माण रुकवा कर सामान जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि निर्माण करने वालों से लिखित तौर पर लिया गया कि आगे निर्माण नहीं करेंगे।
इन क्षेत्रों में निर्माण तोड़ने के लिए मशीनरी व मैन्युअल लेबर चाहिए
एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि आज शुक्रवार को एक दर्जन अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंगों को हटाने के लिए गए थे, किंतु उनके पास ना तो पर्याप्त मशीनरी नहीं थी और ना ही मैन्युअल लेबर थी। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह मशीनरी और मैन्युअल लेबर की मदद से अवैध हुए निर्माणों को तोड़ा जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें