डीजल ऑटो चालकों के लिए सुनहरा अवसर
अमृतसर,18 मई(राजन): गुरु नानक भवन सिटी सेंटर बस स्टैंड स्मार्ट सिटी के निकट ऑटो मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ई-ऑटो के विशेषज्ञ स्टॉल लगाकर मेले में आने वाले व्यक्ति को ई-ऑटो के डेमो के साथ ही तमाम जानकारियां और पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे। मेले में आने वाले ऑटो चालकों को मेडिकल चेकअप की सुविधा और बैंक से कर्ज लेने के बारे में तथा उनके सिबल स्कोर के बारे में भी बताया जाएगा।इसके अलावा आरटीए कार्यालय का स्टाफ भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगा। ई-ऑटो अपनाने वाले चालकों को निगम की टीम जन कल्याणकारी योजना के लाभ की जानकारी देगी। मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई है। स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ कम नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने अपील की है कि बस स्टैंड के पास गुरु नानक भवन सिट्टी सेंटर में 19 मई को आयोजित ऑटो मेले में भाग लेकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अमृतसर शहर में सभी प्रकार के ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालक ऑटो मेले में भाग लेकर ई-ऑटो अपनाने के लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और योजना के अनुसार ई-ऑटो के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें