अमृतसर,18 मई (राजन):पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की सिक्योरिटी घटाने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें पंजाब सरकार ने सिद्धू की सिक्योरिटी को रिव्यू करते हुए सीलबंद रिपोर्ट सौंपी। हाईकोर्ट ने कहा कि पंजाब की आप सरकार की रिपोर्ट देखने के बाद 22 मई सोमवार को इस मामले की सुनवाई होगी। जिसमें हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। 6 दिन पहले हुई सुनवाई में पंजाब सरकार स्टेटस रिपोर्ट सौंप नहीं पाई थी। उन्होंने इसके पीछे का कारण केंद्रीय एजेंसियों से जवाब न आना बताया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 18 मई तक रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए थे। बता दें कुछ दिन पहले ही सिद्धू ने पटियाला में मामला दर्ज करवाया था कि उनके नौकर ने किसी अज्ञात व्यक्ति को छत्त पर देखा है। सिद्धू ने कहा था कि उन्हें जान का खतरा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें