अमृतसर में कुल सक्रिय मामले 367
अमृतसर, 14 नवम्बर (राजन): आज जिला अमृतसर में 42 लोग कोरोना पॉजटिव तथा एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। आज कोरोना संक्रमित 31 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से कुल 11432 व्यक्तिय रिहा हो वर्तमान में जिले में 367 सक्रिय मामले हैं। कोरोना पॉजिटिव के कारण अब तक 472 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कारणआज एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …