हार्डवेयर का गोदाम, गुर्जरों का डेरा, दुकान जलकर राख
अमृतसर, 15नवम्बर (राजन): दीपावली की रात्रि शहर में तीन बड़ी आगजनी घटनाओं सहित 14 जगह आग लगी। अधिकांश जगह पर आग लगने का कारण आतिशबाजी बताया जा रहा है। हुसैनपुरा क्षेत्र में गली नंबर 4 मे हार्डवेयर के एक बड़े गोदाम भी आगजनी होने से भयंकर तबाही हुई है। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम, सेवा समिति, एयर फोर्स, एसजीपीसी की कुल 10 गाड़ियां 70 फायर कर्मियों सहित लगातार 4 घंटे तक जुटी रही। ए डी एफ ओ लवप्रीत सिंह मौके पर जुटे रहे। फायर कर्मी ऑक्सीजन सिलेंडर सहित पूरा आधुनिक समान के साथ आग लगने वाली जगह के भीतर जाकर काबू पाने तथा आसपास आग ना फैलने पर जुटे रहे।
इसी तरहगांव अमरकोट क्षेत्र में गुर्जरों के डेरे में आग लग जाने से भारी तबाही हुई। मौके पर फायर कर्मियों 10 गाड़ियां सहित गुर्जरों को डेरो से पशुओं को बाहर निकाला तथा 2 घंटों तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इसी तरह सिविल अस्पताल के सामने एक बड़ी दुकान में आग लगने से भारी तबाही हुई। फैक्ट्री की छत में 15 लोग रह रहे थे। फायर कर्मियों ने पहले उन सभी को बाहर निकाला। इस पर भी फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां फायर कर्मियों ने 3 घंटों में काबू पाया।
इसी तरह से पुरानी चुंगी छेहरटा प्रीत बिहार, सौ फूटी रोड स्थित एक फैक्ट्री, इंदिरा कॉलोनी झब्बाल रोड मे एक गोदाम, कोर्ट रोड में एक दुकान, पुतलीघर के पास एक दुकान, गांव मुरादपुरा तरनतारन में पराली में आग, गुरु अमरदास एवेन्यू तरनतारन रोड एक , लाहोरी गेट के अंदर एक दुकान, हाथी गेट स्थित पशु अस्पताल के समीप एक कबाड़ की दुकान, बाबा भोंडी वाला चौक सुल्तानविंड मे एक घर, ईश्वर नगर कोट मंगल सिंह तरनतारन रोड में एक दुकान में भी आग लगी।