
अमृतसर, 13 नवंबर (राजन): एमटीपी विभाग के बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह दत्ता ने अपने स्टाफ के साथ टाउन हाल क्षेत्र के समीप गली मिर्जा में अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया है। बिल्डिंग का निर्माण पिछले काफी समय से चल रहा था। बिल्डिंग की 3 मंजिले भी बन चुकी थी।