
अमृतसर,13 जून (राजन): नगर निगम का हाउस ना होने के कारण निगम के विकास कार्यों के प्रोजेक्टों को उद्घाटन का इंतजार करना पड़ रहा है। निगम निगम का हाउस यानी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों हो, तब वर्क आर्डर जारी होने के उपरांत विकास के प्रोजेक्टों के तुरंत उद्घाटन हो जाते हैं। नगर निगम द्वारा 53 करोड रुपयों की लागत से कैरो मार्केट आधुनिक मल्टी स्टोरी पार्किंग स्टैंड के निर्माण का वर्क आर्डर जारी हुए काफी दिन बीत चुके हैं। किंतु मल्टी स्टोरी पार्किंग स्टैंड उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। नगर निगम द्वारा शहर की लगभग 49.60 करोड़ रुपए की लागत से सड़के बनवाने के कार्य का भी वर्क आर्डर जारी किया हुआ है। इसका भी अभी उद्घाटन होना है।निगम द्वारा शहर की सड़कों और सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 50 करोड़ रुपयों के और टेंडर जारी किए हुए हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सभी विकास कार्यों के उद्घाटन एक दिन में ही किए जा रहे हैं।
ठेके और तरस के आधार पर नौकरियां लेने वाले कर रहे हैं इंतजार
नगर निगम द्वारा ठेके के आधार पर 576 सफाई सेवकों को नौकरियां दी जानी है। निगम कमिश्नर द्वारा कई दिन पहले नोकरिया को देने के लिए कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी द्वारा लगभग अपनी कार्रवाई पूरी कर दी गई है। ठेके के आधार पर नौकरियां लेने वाले नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह नगर निगम ने तर्स के आधार पर पिछले लंबे समय से नौकरियां देने के लिए केस तैयार कर लिए हुए हैं। जानकारी के अनुसार 100 से अधिक केस तैयार हो चुके हैं। नौकरी के दौरान मृतक कर्मचारियों के परिजन अपनी नौकरी की अलॉटमेंट लेटर लेने के लिए इंतजार में है।
20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन ई टेंडर वेट होने गया
शहर में आवारा कुत्तों का आंतक फैला हुआ है। नगर निगम द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष से 20 हजार डॉग स्टरलाइजेशन(नसबंदी) ई टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाने में जुटी हुई है। अंत में 31 मई को टेक्निकल बिड क्वालिफाइड हो पाई और फाइनेंशियल बिड वेरीफाई होने के उपरांत 3 जून को इस ई टेंडर को वेट करने के लिए नगर निगम द्वारा लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ भेजा हुआ है । अब नगर निगम इसका इंतजार कर रहा है। ताकि इस कार्य को शुरू होने से शहर में आवारा कुत्तों पर कुछ अंकुश लगना शुरू हो जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News