
अमृतसर,15 जून (राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा डिफॉल्टर पार्टियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान जारी है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सचिव अनिल अरोड़ा और सचिव दलजीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार विभाग के सुपरिंटेंडेंट हरबंस लाल, सुपरिंटेंडेंट दविंदर बब्बर ने अपने इंस्पेक्टरों,रिकवरी क्लर्क और नगर निगम की पुलिस के साथ वेस्ट जोन के क्षेत्र गुरु की वडाली में 9 दुकानों को सील कर दिया। इसके बाद पूरी टीम द्वारा ईस्ट जोन के क्षेत्र शेरा वाला गेट में तीन गोदामों को सील कर दिया गया। टीम द्वारा नॉर्थ जोन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस रोड स्थित नेहरू शॉपिंग कंपलेक्स में एक शोरूम और मजीठा रोड क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के दो शोरूम सील कर दिए।
मौके पर लोगों द्वारा किया गया भुगतान

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की टीम जब डिफाल्टर पार्टियों की प्रॉपर्टी सील कर रही थी, तब मौके पर ही कुछ दुकानदारों द्वारा भुगतान करके सीलिंग बचाई गई। आज सील की गई 8 प्रॉपर्टी के मालिकों द्वारा नगर निगम कार्यालय में आकर चेक दे दिए गए।
अभी भी टारगेट से काफी दूर
नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा विभाग को 30 जून तक 20 करोड रुपए एकत्रित करने का टारगेट दिया हुआ है। विभाग अभी भी टारगेट से काफी दूर है। विभाग ने 1 अप्रैल से अब तक 4.19 करोड रुपए ही एकत्रित किए है और 22121 पीटीआर भरी गई है। एकत्रित किया गया टैक्स बहुत ही कम है।विभाग को अब सीलिंग अभियान प्रतिदिन करना पड़ेगा। इसके साथ साथ डिशऑनर हुए चेकों, स्कूर्टनी केसो और सरकारी विभागों से भी बकाया टैक्स एकत्रित करने में तेजी लानी होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें