
अमृतसर, 15 जून (राजन):नगर निगम द्वारा शहर में अवैध पार्किंग पर लगी चार पहिया वाहनों को टोह करने का ठेका एक कंपनी को दिया हुआ है। आज दोपहर कंपनी द्वारा जब एक अवैध तौर पर लगी कार को टोह करके ले जाया जा रहा था। तब टोह करने वाली गाड़ी भंडारी पुल पर दीवार से टकरा गई। दीवार से टकराते वक्त टोह वैन का काफी हिस्सा दीवार के पार कुछ आगे पुल के आगे तक चला गया।

यह गनीमत रही कि वैन पुल के नीचे नहीं गिरी। पुल के नीचे खड़ी एक कार और एक रिक्शा पर दीवार का मलबा गिरने से दोनों गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हो गई। नगर निगम एस्टेट ऑफिसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने कहा कि टोह का ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए वाहनों की भरपाई और नगर निगम की तोड़ी गई दीवार बनानी होगी। ठेका लेने वाली कंपनी के मालिक राजन मेहरा ने कहा कि कार और रिक्शा का जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News