सब कमेटी द्वारा मीटिंग करके रेट किए तय , मंजूरी के लिए सरकार को भेज रहे
अमृतसर,18 जून(राजन): नगर निगम अपनी खाली पड़ी जमीनों की ई ऑक्शन करवाएगा। पिछले दिनों निगम की जमीन कौ बेचने के लिए सब कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग में बेची जाने वाली जमीनों के रेट तय किए गए। कुछ जमीनों के भाव डीसी रेट से दुगने और कुछ के अधिक भाव बढ़ाएंगे। सब कमेटी की प्रोसिडिंग को निगम कमिश्नर द्वारा मंजूरी दे दी गई है। अब पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग से इसकी मंजूरी लेकर नगर निगम जमीनों को ईऑक्शन के माध्यम से बेचेगा। इनमें शहर की बड़ी बड़ी जमीने शामिल है। निगम लारेंस रोड स्थित एक बड़े शॉपिंग मॉल के बीच निकलती सड़क को बेचकर करोड़ों रुपयों की आमदनी कर सकता है।
इन जमीनों के अभी जारी हो रहे ई ऑक्शन टेंडर
नगर निगम अपनी इन खाली पड़ी जमीनों की ई ऑक्शन टेंडर जारी कर रहा है। निगम लैंड विभाग के सचिव विशाल वधावन ने बताया कि हाल गेट से लेकर सिकंदरी गेट तक निगम के खाली पड़े प्लॉट, आईडीएच मार्केट में खाली पड़े प्लाट, निगम ऑटो वर्कशॉप के साथ खाली पड़े प्लाट और अन्य जमीने जिनके सब कमेटी द्वारा पहले वाले रेट तय किए गए हैं , उनके जल्द ही ई ऑक्शन टेंडर जारी करके बेचा जाएगा।
डिफॉल्टरो की प्रॉपर्टी रिज्यूम की जाएगी
सचिव विशाल वधावन ने बताया कि नगर निगम द्वारा अब तक जितनी भी अपनी जमीने भेजी गई है, उन सभी जमीनों की सूची तैयार कर ली गई है। जिन जिन पार्टियों ने निगम से जमीन खरीद कर निगम को बकाया राशि नहीं दी है। उन सभी की प्रॉपर्टी रिज्यूम की जा रही है। उन्होंने कहा कि निगम इन जमीनों की दोबारा ई ऑक्शन करवाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें