
अमृतसर,28 जून (राजन): हरा पंजाब मोबाइल ऐप के लांच को लेकर नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा जिला अमृतसर,जिला तरनतारन नगर कौंसिल, कमेटी के ईओ और नगर निगम अमृतसर जे ई, एसडीओ एवं फील्ड स्टाफ के साथ मीटिंग करके वर्कशॉप आयोजित की गई। संदीप ऋषि ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 5वें विश्व पर्यावरण दिवस के एक भाग के रूप में हरा पंजाब मोबाइल ऐप लॉन्च की जा चुकी है। जिसके तहत दोनों डिस्ट्रिक्ट में हरे पौधे और वृक्षारोपण किया जाना है। उन्होंने बताया कि अमृतसर में 9 हजार पौधे और तरनतारन में 4 हजार पौधे लगाए जाने हैं। इन सभी हरे पौधों की जीईओ टैगिंग होगी। जिससे सभी पौधों का विवरण मोबाइल ऐप में आ जाएगा। प्रत्येक पौधे को अलग-अलग नंबरिंग दी जाएगी। जिससे इन पौधों की देखरेख होगी। अगर किसी भी पौधे को किसी तरह की भी नुकसान होगा तो मौके पर तुरंत फील्ड स्टाफ पहुंच जाएगा।
आयोजित की गई वर्कशॉप में सीनियर टाउन प्लानर परमपाल सिंह एवं अर्बन प्लानर नगर निगम श्रीमती मणि शर्मा द्वारा सभी को इस ऐप के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें