दोबारा मिल सकता है लोकल बॉडी विभाग मंत्री पद

अमृतसर, 24 नवंबर (राजन): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को कल लंच पर बुलाया है।मुख्यमंत्री व सिद्धू के बीच लंच मीटिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। वैसे अधिकारिक तौर पर कहा गया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू के साथ राज्य व देश की राजनीति पर चर्चा करेंगे। पिछले लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धू मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रहे हैं । हरीश रावत के पंजाब कांग्रेस प्रभारी होने के उपरांत हरीश रावत नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लगातार संपर्क में है ।नवजोत सिंह सिद्धू को पहले से ही गांधी परिवार का आशीर्वाद मिला हुआ है।मुख्यमंत्री के साथ लंच मीटिंग को लेकर यही माना जा रहा है सिद्धू को अब पंजाब कांग्रेस तथा मंत्रिमंडल में पद मिल जाएगा ।यह भी चर्चा है कि सिद्धू को मंत्रिमंडल में लोकल बॉडीज विभाग मंत्री पद मिल सकता है।
Amritsar News Latest Amritsar News