ज्वाइंट कमिश्नर ने डीजल ऑटो, यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैंकों, ई ऑटो कंपनियों के प्रतिनिधियों से करवाई मीटिंग
अमृतसर,7 जुलाई(राजन): गुरु नगरी अमृतसर को पंजाब सरकार द्वारा “राही ई-ऑटो योजना” अपनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है। जिसके तहत अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की जा रही है। इसी कड़ी में आज “राही ई-ऑटो योजना” प्रोजेक्ट के प्रभारी एवं नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा डीजल ऑटो, यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैंकों, ई ऑटो कंपनियों के प्रतिनिधियों से मीटिंग करवाई। मीटिंग में पीएमआईडीसी के अधिकारी अक्षय कुमार, नगर निगम डीसीएफएम मन्नू शर्मा, राही परियोजना के अधिकारी डॉ. ज्योति महाजन, आशीष कुमार, फेरी भाटिया मौजूद रहे। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि शहर में भारी संख्या में डीजल ऑटो ट्रैफिक व्यवस्था को बुरी तरह बिगाड़ रहे हैं। डीजल ऑटो शहर के पर्यावरण को दूषित कर रहे हैं। जिस पर पंजाब सरकार द्वारा शहर की बेहतरी के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। शहर में 15 साल पुराने डीजल ऑटो को हर हालत में हटाया जाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आने वाले दिनों में शहर के सभी महत्वपूर्ण रूटों पर सिर्फ ई ऑटो चलने के आदेश भी जारी किए जा रहे हैं ।इनके विकल्प के रूप में “राही ई-ऑटो योजना” शुरू की गई है। जिससे डीजल ऑटो के मालिकों को ई ऑटो अपनाने पर 1.40 लाख रुपए सब्सिडी और किराए पर चलाने वाले चालकों को 1.25 लाख रुपए सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार द्वारा और भी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। हरदीप सिंह ने कहा कि इसी कड़ी के तहत आज डीजल ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों की बैंकों और ई ऑटो कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करवाई गई। मीटिंग दौरान यूनियन के पदाधिकारियों से ई ऑटो की रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जो जो समस्याएं आ रही हैं, उनको सुना गया है। उन्होंने कहा कि पहले से ही आरटीए विभाग द्वारा जिन जिन के भी ऑटो चलाने के लाइसेंस नहीं बने हैं, उनके पहल के आधार पर लाइसेंस बनवाए जा रहे हैं। ई ऑटो कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए कहां गया है। उन्होंने कहा कि मीटिंग दौरान बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी यूनियन के पदाधिकारियों को जीरो डाउन पेमेंट पर ई ऑटो की एवज में लोन जारी करने बारे विस्तार पूर्वक बताया गया है। हरदीप सिंह ने कहा कि ई ऑटो अपनाने वालों को कोई दिक्कत नहीं आने देंगे।उन्होंने कहा कि इस वक्त शहर में लगभग 200 ई ऑटो चल रहे हैं और लगभग 250 लोगों द्वारा ई ऑटो की रजिस्ट्रेशन करवाई गई है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 7 हजार ई ऑटो शुरू करवाए जा रहे हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें