जेई-एसडीओ को फाइनेंशियल पावर देने के लिए निगम कमिश्नर प्रपोजल बनाकर भेजें

अमृतसर,9 जुलाई (राजन): गत दिवस लोकल बॉडीज सेक्रेटरी अजॉय शर्मा द्वारा अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चल रहे प्रोजेक्टों और शहर में शुरू होने जा रहे विकास के प्रोजेक्ट को लेकर डिप्टी कमिश्नर अमित तलवाड़,निगम कमिश्नर संदीप ऋषि, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, निगम अधिकारियों के साथ मीटिंग की।सेक्रेटरी अजॉय शर्मा ने विशेषकर राही ई ऑटो योजना को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए। मीटिंग दौरान लोकल बॉडीज सेक्टरी ने कहा कि शहर के विकास पर खर्च होने जा रहे 100 करोड़ खर्च में लिए गए कामों को दोबारा वेरिफाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि फंड्स का मिसयूज रोकने के लिए ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के तहत सड़कों का चयन किया जा रहा है। वहीं विकास का एक-एक पैसा सही जगह पर खर्च होना चाहिए। सड़कों का पैचवर्क करवाने के लिए पक्का टेंडर लगाया जाए, ताकि बिना समय गंवाए लोगों को राहत दी जा सके।
जेई-एसडीओ को फाइनेंशियल पावर देने के लिए निगम कमिश्नर प्रपोजल बनाकर भेजे
लोकल बॉडी सेक्टरी अजॉय शर्मा के आदेशों पर निगम अपने जेई-एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों की किसी तरह की भी रिपेयर करवाने के लिए फाइनेंशियल पावर देने की तैयारी कर रहा है। इसका मकसद लोगों को शिकायतों से होने वाली मुश्किलों से तुरंत राहत दिलाना है। अकसर कहीं से टूटे चेंबर, सीवरेज वाटर सप्लाई पाइप, लोगों को मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जैसे काम महीनों लटके रहते हैं। इसको लेकर संबंधित जेई-एसडीओ शिकायतों के घेरे में रहते हैं। ऐसे में निगम एक सिस्टम बनाकर इन कामों की तुरंत रिपेयर के लिए एक स्पैशल बजट रखते हुए जेई-एसडीओ स्तर पर ही पैसा खर्च करने की पावर देने जा रहा है। इसके लिए सेक्रेटरी लोकल बॉडीज अजॉय शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को तुरंत प्रपोजल भेजने को कहा है।
निगम हद में 350 एकड़ एरिया में पार्क और ग्रीन बेल्ट
सेक्रेटरी लोकल बॉडीज ने सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर निगम हद की पार्कों-ग्रीन बेल्टों की मेंटेनेंस का जिम्मा सौंपने को कहा है। निगम हद में 350 एकड़ एरिया में पार्क और ग्रीन बेल्ट हैं, जिसमें 400 पार्कों के अलावा 35-40 किमी के सेंट्रल वर्ज में भी ग्रीन बेल्ट है। इसके इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सारी स्कीमों और वाल्ड सिटी की पुरानी स्कीमों में भी ग्रीन बेल्ट है। ऐसे में सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत जहां बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, वहीं निगम की पार्कों-ग्रीन बेल्ट को मेंटेन करने के लिए मैनपावर भी मिल जाएगी।
शहर को संवारने के लिए सिस्टम बनाएंगे : संदीप ऋषि
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि सेक्रेटरी लोकल बॉडीज की हिदायतों का पालन किया जाएगा। जिसमें शहर को संवारने और मेंटेनेंस के लिए सिस्टम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेई-एसडीओ स्तर पर कामों की रिपेयर के लिए फाइनेंशियल पावर देने को लेकर प्लानिंग बनाई जाएगी। इसमें फंड्स का सही इस्तेमाल करते हुए समय रहते लोगों की मुश्किलों का हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर निगम हद की पार्कों-ग्रीन बेल्टों की मेंटेनेंस का जिम्मा सौंपा जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें