
अमृतसर, 11 जुलाई (राजन):नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान में अब तेजी ला दी है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने सेनेटरी इंस्पेक्टर राजन कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह और सुपरवाइजरों की टीम के साथ दाल मंडी, चूड़ बेरी भगतावाला क्षेत्र में 2 दुकानों पर छापामारी करके भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिफाफे और कराकरी बरामद की है । टीम ने सारा सामान जब्त करके दोनों दुकानदारों के चालान काट दिए हैं। डॉ किरण कुमार ने बताया कि दोनों क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक दुकानों पर छापामारी की गई। किंतु 2 दुकानों में ही सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।
गंदगी का कटा चालान
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश मरवाह, सेनेटरी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार और टीम के साथ छेहरटा मेन बाजार में एक हलवाई द्वारा रिहायशी क्षेत्र में मिठाई बनाने की बहुत बड़ी चलाई जा रही फैक्ट्री पर छापामारी की। फैक्ट्री के भीतर भारी मात्रा में गंदगी फैलाई हुई थी। फैक्ट्री मालिक द्वारा मिठाइयों की वेस्टेज को सीवरेज के चेंबर में फेंका हुआ था , जिससे क्षेत्र का सीवरेज ब्लाक हुआ था। जिस पर टीम द्वारा गंदगी फैलाने का चालान काटा गया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि इस फैक्टरी के साथ एक अन्य दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिफाफे बरामद करके उसका भी चालान काटा गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें