
अमृतसर,12 जुलाई (राजन):“राही ई-ऑटो योजना” के तहत पंजीकरण करवाने का पहले दिन भारी उत्साह दिखा। नगर निगम द्वारा डीजल ऑटो वालों को ई ऑटो लेने के लिए 12 जुलाई से 21 जुलाई तक नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू और सिटी सेंटर गुरुनानक भवन में पंजीकरण कैंप लगाए गए हैं । आज दोनों कैंपों में नगर निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ संदीप ऋषि, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर द्वारा दोनों कैंपों में आकर पंजीकरण करवाने वालों से मुलाकात भी की। उन्होंने ई ऑटो लेने वालों को महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इसके साथ साथ कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर ने ई ऑटो की सवारी भी की।
आज 176 डीजल ऑटो वालों ने पंजीकरण करवाया

आज दोनों कैंपों में 176 डीजल ऑटो वालों ने ई ऑटो लेने के लिए पंजीकरण करवाया। मौके पर ही इन डीजल ऑटो वालों को 31 अगस्त तक के सुरक्षा स्टीकर भी अलॉट किए गए । निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि 31 अगस्त के बाद पंजाब सरकार द्वारा डीजल ऑटो बैन कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी डीजल ऑटो वाले ई ऑटो का पंजीकरण करवा ले। पंजीकरण करवाने के 7 दिनों के भीतर 1.40 लाख रुपए सब्सिडी के साथ बैंकों के माध्यम से नया ई ऑटो मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना बैंक को डाउन पेमेंट दिए लगभग 5 हजार रुपए महीने की किस्त पर ई ऑटो मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ ई ऑटो लेने वाले के परिवारजनों को सरकार की और से अन्य सहूलते भी मिलेगी। कमिश्नर ऋषि ने कहा कि ई ऑटो लेने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान को बनवाने के लिए 1.75 लाखों रुपए ग्रांट भी मुहैया होगी ।
4 ई ऑटो अलॉट किए गए

आज कैंपों में निगम कमिश्नर संदीप ऋषि और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा मौके पर 4 ई ऑटो अलाट भी किए गए। कमिश्नर ऋषि ने कहा कि ई ऑटो पंजीकरण करवाने वालों को बैंकों और कंपनी के माध्यम से जल्द ऑटो मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू और सिटी सेंटर गुरुनानक भवन में लगातार पंजीकरण कैंप लगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन कैंपों में 4 हजार से अधिक ई ऑटो पंजीकरण किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार 31 अगस्त से ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग द्वारा डीजल ऑटो जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी महत्वपूर्ण रूटों पर सिर्फ ई ऑटो चलने के भी आदेश जारी हो रहे हैं। आज के कैंपों में नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ राही स्कीम के डॉ. ज्योति महाजन, आशीष कुमार, फेरी भाटिया व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें