
अमृतसर,12 जुलाई (राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन करके डेंगू और अन्य बीमारियों के बचाव के लिए शहर में फागिंग, दवाइयों का स्प्रे और खड़े पानियों पर तेल और दवाइयां डाली गई।

कमिश्नर संदीप ऋषि ने बताया कि भारी बरसात के कारण डेंगू मच्छर भी पनप रहा है। जिसके मद्देनजर निगम द्वारा बीमारियों के बचाव हेतु शहर में लगातार 6 बड़ी फागिंग मशीनों और 20 छोटी हैंड फागिंग मशीनों के माध्यम से लगातार स्प्रे करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा शहर के जिन जिन क्षेत्रों में पानी खड़ा है, वहां पर तेल और दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है ।

कमिश्नर ऋषि ने लोगों से भी अपील की कि अपने घरों की छतों, कूलरों, फ्रिजो के नीचे, गमलों और घरों के बाहर पानी ना खड़ा होने दें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें