
अमृतसर, 14 जुलाई (राजन): विजिलेंस ब्यूरो ने शनिवार को तरनतारन जिला के माल सर्कल पहुविंड में तैनात पटवारीरणजोध सिंह को गूगल-पे पर 4 हजार रुपएरिश्वत लेने पर गिरफ्तार किया गया है। पटवारी को अमृतसर के रहने वाले परमजीत सिंह की शिकायत पर पकड़ा गया है ।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि परमजीत सिंह ने 23 जून को भ्रष्टाचार विरोधी पोर्टल पर शिकायत में बताया था कि उसके पिता के नाम पर रजिस्टर ज़मीन की जमाबंदी की कॉपी जारी करने के बदले पटवारी रणजोध ने रिश्वत के तौर पर उससे 4 हजार रुपए लिए हैं। उसे बैंक से लोन लेने के लिए जमाबंदी की कॉपी की जरूरत थी।प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिकजांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी कोगिरफ्तार कर लिया। पटवारी के खिलाफभ्रष्टाचार रोक थाम कानून की अलग-अलगधाराओं के अंतर्गत अमृतसर रेंज विजिलेंस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें