Breaking News

मेयर ने महाकाली मंदिर रोड को एल ई डी लाइटों से जगमगाया

एलईडी लाइटों को जगाने का शुभारंभ करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू पार्षद प्रिंयका शर्मा व अन्य

अमृतसर 26नवम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने पार्षद प्रियंका शर्मा के साथ मिलकर वार्ड नंबर 13 के क्षेत्र महाकाली मंदिर रोड पर एलइडी स्ट्रीट लाइटो से  जगमगाने का शुभारंभ किया । मेयर रिंटू ने कहा कि इस क्षेत्र के आसपास की वार्डो के लोगों को इस सड़क से गुजरना पड़ता है ।पहले इस क्षेत्र में लाइट कम होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इस सड़क को पहले बनवाया  गया तथा अब इस रोड पर एल ई डी लाइटिंग शुरू करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर की समूह 85 वार्डो में एलईडी स्ट्रीट लाइट लग चुकी है.जिन वार्डों में कुछ जगह पर एलईडी लाइट नहीं लगी वहां पर भी आने वाले दिनों में लाइटे  लगवा दी जाएगी। पार्षद प्रियंका शर्मा ने कहा कि महाकाली मंदिर रोड एक ऐतिहासिक रोड बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मेयर कर्मजीत सिंह  रिंटू के अथक प्रयासों से इस रोड का पूरी तरह से सौंदर्य करण करवाया गया है। इस अवसर पर पार्षद पति रितेश शर्मा, नगर निगम के अधिकारी तथा क्षेत्र के लोग मौजूद थे ।

महाकाली रोड पर जगमगाती हुई लाइटें

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश

नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *