कई महीनों बाद निगम की पार्किंग स्टैंडो से आमदनी शुरू

अमृतसर,27 नवम्बर (राजन): नगर निगम ने 6 पार्किंग स्टैंड जिनमें गुरुनानक भवन मनोज कुमार 273550लाख रूपये, मच्छी मंडीप्रवीण कुमार 620000 लाख रुपया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स भीम 1204000 रुपए, कोर्ट रोड पुल, टैंक, कैंट साइड भीम 961084 रूपये, थाना सदर फायर ब्रिगेड, अमनदीप, केयर वेल अस्पताल, मयूर होटल अनिल शर्मा 252000 रूपये, कैरो मार्केट किशन किशोर1100000 रूपये की ई बिड शामिल है इनको 10 मई तक अलॉट कर दिया हैं ।आज निगम को दो पार्किंग स्टैंडो कि 50% राशि मिल गई है। शेष रहते स्टैंडो की भी निगम को जल्द 50% राशि मिल जाएगी। इस तरह से लॉकडाउन के चलते नगर निगम को कई महीनों के बाद पार्किंग स्टैंडो से आमदनी आनी शुरू हो गई है।
पार्किंग स्टैंड के सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह ने बताया कि इन छह पार्किंग स्टैंडो के इलावा निगम के शेष रहते स्टैंडो के टेंडरो को जारी किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि निगम अपने सभी पार्किंग स्टैंड आने वाले दिनों में अलॉट कर देगा ।उन्होंने कहा कि स्टैंडो सबंधी एक इंस्पेक्टर के साथ 2 क्लर्क भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News