Breaking News

मेयर व विधायक ने 34 करोड़ की लागत से चल रहे बाबा दीप सिंह सुंदरीकरण प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

समय अवधि के भीतर प्रोजेक्ट पूरा हो: मेयर  रिंटू

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू,विधायक इंदरबीर सिंह बुलारिया अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते हुए

अमृतसर, 27 नवम्बर (राजन): मेयर  करमजीत सिंह रिंटू व विधायक इंदरबीर  सिंह बुलारिया  ने आज 34 करोड़ रुपयों की लागत से चल रहे बाबा दीप सिंह सौंदर्य करण प्रोजेक्ट के कार्यों का निरीक्षण किया। मेयर रिंटू  ने कहा कि कटरा खजाना गेट से सुल्तानविंड चौक तक सुंदर मार्ग आने वाले कुछ ही महीनों के भीतर पूरी तरह से  तैयार हो जाएगा । उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों और सौंदर्य करण होने के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट के भीतर बढ़िया पार्क, बच्चों के खेलने के लिए झूले तथा अन्य सहूलते भी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोगों की सहूलत  के लिए के बाथरूम सेट भी बनाए जाएंगे ।मेयर रिंटू ने  कहां की यह प्रोजेक्ट पंजाब हेरीटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के अधीन  चल रहा है । उन्होंने प्रोजेक्ट का कार्य कर रही कंपनी को निर्देश दिए  कि समय अवधि के भीतर प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण किया जाए । उन्होंने चल रहे कार्यों का गहनता के साथ निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि गुरु नगरी में सुंदरीकरण के विकास कार्य लगातार चल रहे हैं तथा आने वाले समय में शहर विकास कार्य शहर की दशा को बदलेंगे और शहर के सुंदरीकरण का अक्षय साफ तौर पर दिखाई देगा। इस अवसर पर आर्किटेक्ट अमन ग्रोवर, प्रोजेक्ट मैनेजर ए आर मिश्रा,सिविल इंजीनियर जगतार सिंह, सिविल इंजीनियर रविंद्र सहदेव, राजकुमार मौजूद थे ।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद

अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *