अमृतसर,27 जुलाई (राजन ): नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने एमटीपी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। हरदीप सिंह द्वारा एमटीपी विभाग के अधिकारियों से शहर में अवैध तौर पर बन रही बिल्डिंग और अंदरून शहर में खस्ता हालत बिल्डिंगों की सूची मांगी। अधिकारियों की ओर से शहर में बिना नक्शा मंजूर करवाए 211 बिल्डिंगों की सूची दी गई। इनमें नॉर्थ जोन वन में 21, नॉर्थ जोन टू में 15, साउथ जोन में 12, वेस्ट जोन 2 में 13, वेस्ट जोन 3 में 11, सेंट्रल जोन आउटर में 6, सेंट्रल जोन इनर में 103, ईस्ट जोन वन में 5 और ईस्ट जोन 2 में 20 बिल्डिंगे शामिल है। हरदीप सिंह ने विभाग के अधिकारियों को इन बिल्डिंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।
43 अनसेफ बिल्डिंग
शहर में बरसात होने पर खस्ता हालत बिल्डिंग गिर रही हैं। इस पर अंदरून शहर के बिल्डिंग इंस्पेक्टरों द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर को रिपोर्ट दी गई कि इस वक्त वॉल्ड सिटी के अंदरून शहर में 43 अनसेफ बिल्डिंग हैं। अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार पहले विभाग के पास 158अनसेफ बिल्डिंगों की सूची थी। जांच में पाया गया कि इनमें से कुछ बिल्डिंग गिर चुकी है और कुछ की जगह पर नए निर्माण हो चुके हैं। जिस पर इस वक्त 43अनसेफ बिल्डिंग रह गई है। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने इन खस्ता हालत बिल्डिंगों की सटकचर्ल रिपोर्ट नगर निगम के सिविल विंग से मांगी है। ताकि इन बिल्डिंगों को हटाया जा सके।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें