
अमृतसर,29 जुलाई (राजन): लोकल बॉडी विभाग द्वारा 21.96 करोड रुपयों की लागत से बनने जा रही सड़कों की जांच के लिए अलग-अलग टीमें भेजी गई थी। टीमों द्वारा जांच के उपरांत इनमें कुछ सड़कों को दोबारा बनवाने के लिए मना कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट लोकल बॉडी विभाग के चीफ इंजीनियर द्वारा नगर निगम को भेज दी गई है। नगर निगम द्वारा पहले से ही 21.96 करोड़ रुपयों की लागत से सड़के बनाने का ई टेंडर जारी कर दिया हुआ है। चीफ इंजीनियर की रिपोर्ट आने के उपरांत नगर निगम द्वारा इस ई टेंडर के एस्टीमेट रिवाइज किए जाएंगे। एस्टीमेट रिवाइज होने के उपरांत सड़कें बनवाने के लिए 21.96 करोड की राशि में से काफी राशि निकल जाएगी। राशि कम होने से सड़कों के ई टेंडर की अब एलिजिबिलिटी बदलेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें