Breaking News

नगर निगम में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समारोह आयोजित

लोगों के सहयोग से शहर को और भी ऊंचाइयों तक लेकर जाना हमारा लक्ष्य : निगम कमिश्नर राहुल

अमृतसर, 15 अगस्त (राजन): भारत की आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समारोह आयोजित किया। पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा सलामी दी गई। कमिश्नर राहुल के नगर निगम मुख्यालय पहुंचने पर ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, सभी निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सबसे पहले कमिश्नर राहुल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद कमिश्नर राहुल ने परेड का निरीक्षण किया। कमिश्नर राहुल ने इस पावन अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सबसे पहले भारत की आजादी के 76 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी और उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, जिन्होंने आज देश को बनाया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम  की टीम ने शहर की साफ सफाई के साथ-साथ मिलजुल कर लोगों के सहयोग से शहर को और भी ऊंचाइयों तक लेकर जाना हमारा लक्ष्य  है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों से स्वतंत्रता सेनानियों ने लड़कर आजादी प्राप्त की उन्हीं के लक्ष्य से प्रेरणा लेकर हम सब मिलकर अपनी सेवा लोगों को अर्पित करें। देश के तिरंगे का मान रखना है। कमिश्नर राहुल ने कहा कि  आप सब के सहयोग से शहर को और ऊंचाइयों तक लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि जैसा कि अमृतसर गुरु नगरी का नाम पूरे देश और दुनिया में हैं। गुरु नगरी को  और भी बढ़िया ढंग से चलाने का लक्ष्य लेकर चलना है।उन्होंने एक बार फिर शहर वासियों को आजादी दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी। इस अवसर पर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने नवनियुक्त कमिश्नर राहुल को सम्मानित किया। सचिव सुशांत भाटिया ने मंच का संचालन किया।

बढ़िया कारगुजारी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

आजादी दिवस के मौके पर नगर निगम में बढ़िया कारगुजारी करने वाले निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को कमिश्नर राहुल ने सम्मानित किया। इनमें कमिश्नर कार्यलय के अवी शर्मा, अशोक कुमार, जरनल शाखा के तरुण अरोड़ा, मनोज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के श्याम सिंह, रविंद्र कुमार, हरिंदर पाल, अशोक कुमार( सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर), भूपेंद्र सिंह, गोल्डी, हीरा सिंह, सुरेंद्र कुमार, सपन दास, संतोष सिंह, सलमान सिंह, जंगी, कुलदीप सिंह, तरसेम, महेंद्र पाल, संतोष( सभीसफाई सेवक), फायर ब्रिगेड विभाग के जनक राज सब फायर अफसर, सन्नी शर्मा, विज्ञापन विभाग के इंस्पेक्टर राजू, बेलदार सुच्चा सिंह, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर शिवप्रसाद, अभिमन्यु सिंह, बैजनाथ, आरटीआई सेल के सेवादार सुमन, रोमी, प्रेस विभाग के रंजीत कुमार, एमटीपी विभाग के परमपाल सिंह सीनियर टाउन प्लानर, अरुण खन्ना एटीपी, वजीर राज एटीपी, गगन सैनी, रमण कुमार, सुखविंदर सिंह,  पवन कुमार, प्रगट (सभी बेलदार), एस्टेट विभाग अशीष कुमार, जागीर सिंह, संदीप सिंह, हरजीत सिंह, सिविल विभाग के दीप पाल, राकेश रामपाल, आशु (सभी बेलदार), पूजा कक्कड़ जूनियर सहायक, जितेंद्र सिंह, गोपी, रंजीत सिंह, विशाल, बलविंदर सिंह, दलजीत सिंह (सभी सीवरमैन), ऑटो वर्कशॉप के सुपरवाइजर दीपक सभरवाल, प्रदीप कुमार, बागवानी विभाग के सुरेश कुमार,रामपाल बेलदार, इलेक्शन सेल  दीपक मल्होत्रा, संदीप सिंह बेलदार, बुढ़ापा पेंशन सेल के  अशोक कुमार क्लर्क, लाइसेंस विभाग के राजकुमार सेवादार  और रही ऑटो प्रोजेक्ट की पूरी टीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छोटे  बच्चों को तिरंगा भेंट करके उनको सम्मानित भी किया गया।

निगम कमिश्नर का जोरदार हुआ स्वागत

नगर निगम कार्यालय में पहुंचने पर निगम कमिश्नर राहुल का ज्वाइंट  कमिश्नर हरदीप सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, एसटीपी परमपाल सिंह,एमटीपी नरेंद्र शर्मा, निगरान इंजीनियर दीपेंद्र सिंह संधू, निगरान इंजीनियर संदीप सिंह, सचिव विशाल वधावन, सचिव सुशांत भाटिया, सचिव अनिल अरोड़ा, सचिव राजिंदर शर्मा, एम एच ओ डॉ योगेश अरोड़ा, सहायक मेडिकल अधिकारी डॉ रमा, सुपरीटेंडेंट सतपाल, सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह, सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत,सुपरिटेंडेंट दविंदर बब्बर, सुपरीटेंडेंट हरबंस लाल,सेहत विभाग के सुपरीटेंडेंट नीरज भंडारी, फायर ब्रिगेड विभाग के  दिलबाग सिंह, अन्य अधिकारियों और नगर निगम यूनियनो के पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

अनाधिकृत कालोनियों पर ए डी ए, पुड्डा ने की कार्रवाई

अनाधिकृत कालोनियों को ध्वस्त करने की विभिन्न तस्वीरें।  अमृतसर,4 जुलाई (राजन):पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *