अमृतसर,1 दिसंबर (राजन): पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि आज रात्रि 10 बजे से सुबह 5 तक कर्फ्यू पूरी तरह से लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि समूह दुकानदार,रेस्टोरेंट,होटल, मैरिज रिजॉर्ट 9:30 बजे तक बंद हो जाएंगे और लोग 10 बजे तक अपने अपने घरों में पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार एसेंशियल एक्टिविटी वालों को, जिसमें विशेष तौर पर अस्पताल मे आने जाने वाले को छूट गाइडलाइन के अनुसार मिलती रहेगी ।उन्होंने कहा कि बिना किसी वजह के सड़कों पर घूमने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि अब मास्क ना पहन वालों ने वालों से 1000 रूपये जुर्माना वसूला जाएगा ।उन्होंने कहा कि शहर के कई क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
47 लोग कोरोना संक्रमित, 1की हुई मृत्यु
जिले में आज 47 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 1कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है। आज संक्रमित हुए लोगों में 26 कम्युनिटी से तथा 21 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं । 58 वर्षीया महिला इंदरजीत कौर निवासी एकता नगर छोटा हरिपुरा की मृत्यु हुई है।