
अमृतसर,1 दिसंबर (राजन): नगर निगम द्वारा मंजूर किए गए छह पार्किंग स्टैंडो में से 3ही पार्किंग स्टैंड से निगम को 50% राशि मिल गई है ।जिनमें गुरुनानक भवन से 1.37लाख रूपये, केरो मार्केट से 5.50लाख रूपये, अमनदीप अस्पताल से 1.26लाख रूपये राशि आई है । पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट,कचहरी के बाहर टैंक,पुल, केंट साइड,वाले तथा मच्छी मंडी के पार्किंग स्टैंडो की अभी तक राशि नहीं मिल पाई थी ।पार्किंग स्टैंड विभाग के सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह ने बताया मंजूर किए गए इन तीनो स्टैंडो के ठेकेदारों को कल सुबह तक का समय दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर कल सुबह तक इन तीनो स्टैंडो की 50% राशि ना आई तो इनके द्वारा जमा करवाई गई रिजर्व राशि 50 हजार रूपये जब्त कर करके ई बिड भरने वाली दूसरे नंबर पर आई पार्टी को नियम के अनुसार बुलाया जाएगा।

Amritsar News Latest Amritsar News