अमृतसर, 2 दिसंबर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम ने राम बाग सब्जी मंडी क्षेत्र में निगम की जमीन पर निर्माणाधीन चार दुकानों को गिरा दिया गया। एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले खोखे लगे होते थे ।निगम ने पिछले 30 महीनों से किसी भी खोखा धारक से तहबजारी के तहत राशि नहीं लीं है । उन्होंने कहा कि इन चार खोखाधारकों द्वारा खोखे हटाकर चार पक्की दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। जिसे टीम ने हटा दिया।
सर्विस लाइन में डिच मशीन से हटाए पक्के कब्जे
सुशांत भाटिया ने बताया कि हुसैनपुरा से तहसीलपुरा तक सर्विस लेन मे टीम द्वारा डिच मशीन के माध्यम से लोगों द्वारा किए गए पक्के कब्जों को हटा कर सॉरी सर्विस लाइन को कब्जा मुक्त किया गया ।उन्होंने कहा इसी तरह आईडीएच मार्केट क्षेत्र में भी अवैध कब्जों को हटा कर सामान जब्त किया गया।