Breaking News

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी की नालायकी से कूड़े के ढेरों में तब्दील हो रही गुरु नगरी

अमृतसर, 28 अगस्त (राजन): सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी की नालायकी से कूड़े के ढेरों में गुरु नगरी अमृतसर तब्दील हो रही है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी की 13  रिफ्यूज कॉम्पेक्टर वाहन और 60 के करीब छोटे वाहन खराब पड़े हैं। इससे शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव प्रभावित हो गया है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में चार-चार दिन तक डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। जिससे गली मोहल्लों में भी  कूड़ा फैल रहा है।कॉम्पैक्टर वाहनों के कमी से, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम कंपनी भगतांवाला डंपिंग ग्राउंड में कचरा डंप करने में असमर्थ हो रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी की अब सिर्फ 10 कॉम्पेक्टर गाड़ियां ही चालू हालत में हैं। इसके कारण 65 छोटे व 20 बड़े कूड़ेदानों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है।छोटी से बड़ी गाड़ी में कूड़ा शिफ्ट करने की में व्यवस्था पूरा ना होने के कारण, कूड़े को भगतांवाला डंपिंग ग्राउंड के बजाय गुमानपुरा वर्कशॉप और झबाल रोड पर एक सेकेंडरी पॉइंट पर डंप किया जा रहा है। जिससे इन दोनों क्षेत्रों के आसपास हजारों की संख्या में रहने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं।नए डंपिंग ग्राउंड बनने से क्षेत्र के निवासियों को बदबू की शिकायत होने लगी है और बीमारियों के फैलने का डर सताने लगा है।

बायोरेमेडीएशन बिल्कुल ठप्प

भगतावाला कूड़े के डंप में पिछले लंबे अरसे से बायोरेमेडीएशन बिल्कुल ठप्प पड़ी हुई है। जिस कारण भगतावाला डंप पर कूड़े के पहाड़ बन गए हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि डंप में पड़ा आरडीएफ वहां से हटाया नहीं जा रहा हैं। जबकि आरडीएफ में अधिकांश मिट्टी ही है। इस आरडीएफ की भी जांच की जाए  तो सच्चाई सामने आ जाएगी। बायोरेमेंटेशन के लिए  कंपनी के पास पर्याप्त मशीनरी ही नहीं है। ना ही कंपनी कूड़े की लिफ्टिंग के समय सेग्रीगेट नहीं कर पा रही।

प्लांट लगाने के लिए जगह मौजूद

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट कंपनी द्वारा नहीं लगाया जा रहा है। कंपनी का तर्क है कि नगर निगम ने  उनके साथ जो कॉन्ट्रैक्ट किया था, उसके हिसाब से उनको प्लांट लगाने के लिए  जमीन नहीं मिली है। जमीन को लेकर नगर निगम का केस हाई कोर्ट में चल रहा है। जबकि प्लॉट लगाने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद है। पिछले महीनो नगर निगम द्वारा इस जगह की डिजिटल मेयरमेंट भी करवाई गई थी। मेयरमेंट में प्लॉट जितनी जगह में लग सकता है , उतनी जगह है।इसके बावजूद भी कंपनी नगर निगम को आर्बिट्रेशन में जाने की धमकी देती रहती है।

करोड़ों रुपए कंपनी ले चुकी, यह भी जांच का विषय

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी नगर निगम और शहर वासियों से करोड़ों रुपए वसूल कर चुकी है। कंपनी पिछले 7 वर्षों से नगर निगम से प्रति महीने लगभग 1.50 करोड़ रुपए से अधिक वसूलती हैं। इसके साथ-साथ शहर के लाखों रिहायशी और कमर्शियल आदारों से भी प्रति महीने लाखों रुपए एकत्रित करती है। यह भी एक जांच का विषय है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

नगर निगम कमिश्नर ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा की

स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *